R Ashwin opens up on his ODI and T20I Career, says -he is happy with things going on| वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 19


India’s premier Test off-spinner, R Ashwin says that he leads a contented life, despite having wishes to play white-ball cricket again for his country but not finding a place in the squad anymore. Ravichandran Ashwin last donned the blue jersey in July 2017, and both he and Ravindra Jadeja were dropped in favour of leg-spinners, Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav.

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज़, रविचंद्रन अश्विन इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं, अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के बुते टीम इंडिया ने इन दोनों टीमों को टेस्ट सीरीज में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। इन दोनों टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ये चर्चा तेज़ हो गयी है की अश्विन की भारतीय लिमिटेड ओवर टीम में भी मौके दिए जाए। हर कोई ये चाहता है की अश्विन भारत के लिए वनडे और टी20 भी खेले। कई दिग्गजों ने ये मांग की भी है। अब पहली बार अश्विन ने अपने टी20 और वनडे करियर पर खुल कर बात की है। उन्होंने कहा है कि वो अपने लिमिटेड ओवर्स के करियर को लेकर चिंतित नहीं हैं और जैसा चल रहा है उससे काफी खुश हैं।

#RaviAshwin #Ashwin #TeamIndia